डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर तीन साल के सूखे को खत्म कर दिया. कोहली ने धमाकेदार 186 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने साल 2019 में इडेन गार्डेंस में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी. कोहली के साथ उनके फैंस को भी इस शतक का सालों से इंतजार था. कोहली के शतक बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने पोस्ट किया. उन्होंने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए लिखा कि बीमार होते हुए भी वो शतक लगाने में कामयाब हुए. अनुष्का के इस दावे पर अक्षर पटेल का रिएक्शन आया है.
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शतक लगाने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'बीमार होने के बावजूद इस संयम के साथ खेलना, मुझे हमेशा प्रेरित करते हो.' इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि क्या विराट कोहली सच में बीमार हैं? बीमार होने के बावजूद उन्होंने शतक जमाया और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- 'जब दिल टूटना अपरिहार्य लग रहा था', विराट कोहली के शतक पर शशि थरूर का मजेदार ट्वीट
अनुष्का शर्मा के दावे पर अक्षर पटेल का जवाब
बहस इसलिए भी छिड़ी की विराट कोहली के साथ लंबी बैटिंग करने वाले अक्षर पटेल ने अनुष्का शर्मा के इस दावे से इनकार कर दिया. अक्षर ने मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली की बीमारी को लेकर कहा, 'पता नहीं. जिस तरह से वह विकेट की बीच दौड़ रहे थे, ऐसा नहीं लगा कि वह बीमार थे.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: ड्रॉ की ओर अहमदाबाद टेस्ट, अब न्यूजीलैंड की जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैंस
बता दें कि तीन साल बाद विराट कोहली ने टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 364 गेंद में 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ये सर्वोच्च स्कोर है. कोहल ने अक्षर पटेल (79) के साथ छठे विकेट के लिए 162, श्रीकर भरत (44) के साथ पांचवें विकेट के लिए 84 और रविंद्र जडेजा (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जिस तरह से विराट कोहली दौड़े, नहीं लगता वो बीमार थे', अनुष्का शर्मा के दावे को अक्षर पटेल ने किया खारिज