भारत के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल के घर पर एक नए महेमान की एंट्री हो गई है. इस बात की जानकारी खुद अक्षर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है. अक्षर ने इस पोस्ट में अपने बच्चे का नाम भी बता दिया है. अक्षर पटेल की पत्नी मेहा ने 19 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था. अक्षर ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसमें उन्होंने अपने बच्चे को इंडिया की जर्सी पहना दी है. मगर अक्षर ने अपने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है.
बच्चे को क्या दिया नाम
अक्षर पटेल ने अपने बच्चे का नाम हक्श पटेल रखा है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की है. अक्षर और मेहा ने साल 2023 में शादी की थी. अक्षर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है, लेकिन हम उसे नीले रंग में आप सभी से परिचित कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. दुनिया, भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े फैंस और हमारे दिल के सबसे खास टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है.
https://x.com/akshar2026/status/1871550201967910981
सबसे पहले रोहित ने दी थी जानकारी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अक्षर के घर नए मेहमान की एंट्री हुई है. तब तक इस बात की जानकारी अक्षर ने फैंस के साथ साझा नहीं की थी. रोहित ने इसका जबाव तब दिया था. जब उनसे अक्षर पटेल के अश्विन की जगह नहीं चुने जानें को लेकर सवाल पूछा था.
रोहित ने तब कहा था कि अक्षर हाल के समय में ही पिता बने है और वो क्रिकेट से दूर है. वहीं तनुष लगातार क्रिकेट खेल रहा है. इसलिए उसको कवर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है.
- Log in to post comments
अक्षर पटेल बने पिता, सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर शेयर करके दी जानकारी