भारत को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में 3 - 1 से मात देकर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया है.
वही पैट कमिंस को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पैट कमिंस दूसरे बच्चे के पिता बनेंगे. जिसकी वजह से उन्होंने इस सीरीज से हटाने का फैसला किया है.
जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श को नहीं मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया के टीम में जगह नहीं दी है. मार्श भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. इस सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस दौरान चोटिल है. जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के टीम में जगह नहीं मिल पाई.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को श्रीलंका दौरे के लिए नजर अंदाज किया गया है. उन्होंने काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. मगर उम्मीद की जा रही थी श्रीलंका के स्पिन फ्रेंडली विकेट पर मैक्सवेल काफी प्रभाव छोड़ सकते हैं.
युवा खिलाड़ियों को मिले मौके
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम में पहली बार कूपर कोनोली को जगह दी गई है. इसके अलावा टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन को श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया.
वही स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर को तेज गेंदबाजी का आक्रामण करते हुए दिखाई देंगे. वही इस टीम में नाथन मैकस्वीनी को भी जगह दी गई है. जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 3 मैच के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ बने टीम के कप्तान