कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 - 1 से मात दे दी. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पूरे 10 साल के बाद जीत मिली है. मगर इसकी खुशी खत्म ही नहीं हुई थी कि ऑस्ट्रेलिया को एक बुरी खबर मिल गई. 

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जार्ज बेली ने पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने को लेकर पुष्टि नहीं की है. ऐसी खबरें चल रही है कि बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भी पैट कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे थे. 

चैंपियंस ट्रॉफी से हुई बाहर तो लगेगा बड़ा झटका 

आज ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें टीम की कमान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है.

भारत के खिलाफ 2022 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान स्मिथ ने आखिरी बार टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. वही अगर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए. तो ये ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलों को बढ़ा देगा.

मुख्य चयनकर्ता जार्ज बेली ने टीम के ऐलान के दौरान बताया कि अभी कमिंस पैटरनिटी लीव पर है. मगर उनके टखने में अभी सूजन है. बेली ने आगे कहा कि कमिंस का अभी स्कैन किया जाएगा. रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे. 

कमिंस की कप्तानी में जीता था वनडे विश्व 

बतौर कप्तान पैट कमिंस कई आईसीसी टूर्नांमेंट अपने नाम किए है. जिसमें वनडे विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है. भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था. 

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी कमाल का रहा है. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के फैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया कमाल कर दे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Australian skipper Pat Cummins is doubtful to participate in Champions Trophy due to sore ankle injury
Short Title
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pat Cummins
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस!

Word Count
352
Author Type
Author
SNIPS Summary
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लग सकता है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के टखने में सूजन है. जिसकी वजह से वो आईसीसी टूर्नांमेंट से बाहर हो सकते हैं.