डीएनए हिंदी: रविवार को पर्थ (Perth Test) में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच पांचवें दिन कंगारुओं ने जीत पर अपनी मुहर लगा ली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 598 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. वेस्टइंडीज की टीम जवाब में सिर्फ 283 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 182 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. 498 रनों के लक्ष्या की पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 333 रन बना सकी. नायथ लायन (Nathan Lyon) ने इस मैच में 8 विकेट झटके.
Nathan Lyon seals it in Perth!
— Cricket Australia (@CricketAus) December 4, 2022
Be sure to join the Australian Men's Cricket Team in Adelaide on Thursday and keep the momentum going for this summer of cricket! pic.twitter.com/oveeRTbwm0
नाथन लायन के फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पर्थ में फतह हासिल कर ली. केमार रोच को आउट करते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम अंतिम दिन 333 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 110 रन की पारी खेली. रविवार को वेस्टइंडीज की टीम एक समय तीन विकेट पर 207 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 17 ओवर में चार विकेट गंवाए और उनका स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया.
लाबुशेन-स्मिथ ने पहली पारी में जड़ा था दोहरा शतक
लायन ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के दोहरा शतकों की बदौलत 598 रन बनाए. ट्रेविस हेड अपने शतक से चुक गए और 99 रन बनाकर आउट हुए तो उस्मान ख्वाजा ने 65 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम की ओवर से सिर्फ दो अर्धशतक लगे. तेजनरायण चंद्रपाल ने 52 और क्रेग ब्रेथवेट ने 64 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम 283 रन बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 315 रन की बढ़त हासिल कर ली.
ऋषभ पंत को कर दिया गया वनडे टीम से बाहर, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने फिर से शानदार बल्लेबाजी की और 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में डेविड वार्नर 48 रन बनाकर आउट हुए तो मार्नस लाबुशेन ने शतक जड़ इतिहास रच दिया. वह पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. 498 रनों की जवाब में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 333 रन पर ढेर हो गई. अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट एडिलेड में 8 दिसंबर से खेला जाएगा.
ऋषभ पंत को कर दिया गया वनडे टीम से बाहर, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नाथन लायन की फिरकी के सामने ढेर हुई वेस्टइंडीज, 8 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन