डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पिंक बॉल टेस्ट (Australia Vs West Indies Pink Ball Test) में ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. खास बात यह है कि इस रिकॉर्ड को बनाने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. पहले टेस्ट में ख्वाजा ने अर्धशतक तो जड़ा लेकिन सेट होने के बाद वह शतक जमाने से जरूर चूक गए. दरअसल अपनी पारी में 40 रन बनाने के साथ ही उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का कीर्तिमान रच दिया है.
लगातार तीन साल 1000 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने
उस्मान ख्वाजा की यह उपलब्धि इस लिहाज से भी बड़ी है कि वह लगातार 3 साल तक एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बाद ख्वाजा 2022 में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इस साल इस ओपनर का बल्ला खूब चला है और उन्होंने सिर्फ 9 टेस्ट में ही इस साल 1000 रन पूरे किए हैं. इस साल इस खिलाड़ी ने 4 शतक भी लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को किया बेदम, पहले दिन स्कोर 300 पार
एडिलेड टेस्ट में मजबूत स्थिति में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इस टेस्ट की बात की जाए तो मेजबान टीम की स्थिति काफी मजबूत है. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा ने इस मैच में 62 रन बनाए. पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. 2 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा हैं अब सिंगल! इंस्टाग्राम पर लंबे समय से दे रही हैं इसके संकेत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ने दूसरे टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-विराट तो आसपास भी नहीं