डीएनए हिंदी: ब्रिसबेन (Brisbane Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 34 रन की जरूरत है. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 99 रन पर ढेर हो गई. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किए तो मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए. नाथल नायन (Nathan Lyon) ने भी एक विकेट हासिल किया. इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगी साथ ही तीम मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी.
Mitchell Starc’s 300th Test wicket is outrageously beautiful 🤩 #AUSvSA pic.twitter.com/fxHq32bAmc
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 18, 2022
एक मुकाबले में दो खिताब दांव पर, जानें कौन सी टीम है जीत की बड़ी दावेदार
ब्रिसबेन की पिच पर मैच शुरू होने से पहले काफी घास छोड़ी गई थी और दुनिया में इस पिच की काफी तारीफ भी हुई थी. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस असली टेस्ट विकेट भी बताया था. गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाले इस पिच पर पहले ही दिन साउथ अफ्रीका की टीम 152 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की भी हालत खराब रही. हालांकि ट्रेविस हेड के 92 रन की पारी ने कंगारुओं को 218 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
कुछ ऐसी रही मैच की कहानी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. प्रोटियाज टीम की शुरुआत खराब रही और 27 रन पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. टेम्बा बवुमा के 38 और काइल वेरेन के 64 रन की पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका पहली पारी में जैसै तैसे 150 के स्कोर को पार कर पाई और 152 पर सिमट गई. स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाए तो पैच कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड के 92 रन की बदौलत 218 रन बनाने में सफल रही. कगिसो रबाडा ने 4, मार्को यानसन ने 3, एनरिक नोर्किया ने 2 और लुंगी एनगिडी ने एक विकेट हासिल किया.
एक मुकाबले में दो खिताब दांव पर, जानें कौन सी टीम है जीत की बड़ी दावेदार
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम की हालत पहले से भी खराब रही और पूरी टीम 99 रन ढेर हो गई. टेम्बा बवुमा ने इस पारी में भी प्रोटियाज टीम को संभालने की कोशिश की और 29 रन बनाए. जोन्डो 36 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए तो स्टार्क ने दो और बोलैंड ने भी दो विकेट चटाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कमिंस और स्टार्क के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीका, 99 पर पूरी टीम ढेर