डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत न्यूजीलैंड से हार के साथ हुई है. इस निराशाजनक शुरुआत के बाद टीम ने वापसी की है लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अभी कठिन चुनौती का सामना करना है. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने आयरलैंड की चुनौती है. आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं, जैसी सारी डिटेल यहां जानें.
वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में Australia vs Ireland का मुकाबला कब है?
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का मुकाबला सोमवार 31 अक्टूबर 2022 को खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड सुपर-12 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड मुकाबला ब्रिस्बेन गाबा में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: England vs New Zealand: दो 'कट्टर दुश्मनों' का महामुकाबला, अब गाबा पर सभी की नजरें
Aus Vs Ire का मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटा पहले होगा.
Australia vs Ireland Live Streaming कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड मुकाबले का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी में मैच की कमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिगं कैसे देख सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstan) ऐप पर की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के बाद फील्डर्स ने किया निराश, 13 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से मिली हार
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया को आज आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत की तलाश, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें यहां