डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. पहले वनडे मुकाबले में जहं ऑस्ट्रेलिया ने रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी तो दूसरे वनडे में उन्होंने 280 के जवाब में इंग्लैंड को सिर्फ 208 रन पर ही ढेर कर दिया. इन दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शानदार गेंदबाजी की. हालांकि इस प्रदर्शन के बाद भी उनके लिए वनडे और टी20 से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट मायने रखता है. वो अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर को बढ़ाने के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.
IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ Suryakumar Yadav ने बना डाले एक साथ इतने रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप को अलविदा कहना होगा.उनके लिए रेड बॉल क्रिकेट का करियर ‘सबसे पहले’ आता है. 32 साल के तेज गेंदबाज उन छह खिलाड़ियों में से हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते है. स्टार्क ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 47 रन देकर चार विकेट झटके थे. स्टार्क ने कहा, "टेस्ट हमेशा पहले रहेगा. यह फॉर्मेट सीमित ओवरों के प्रारूप से काफी ऊपर है."
स्टार्क के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं
उन्होंने कहा, "मैं बाकी चीजों के बारे में बाद में फैसला करूंगा. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मेरा शरीर कैसा महसूस करता है. खेलना मुझे पसंद है और अगर लय सही रही और टीम में चयन हुआ तो मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा." इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि आज के दौर की व्यस्त कार्यक्रम के कारण किसी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना ‘असंभव’ की तरह है. उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में हर मैच को खेलना इस समय लगभग असंभव है. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबे समय तक जारी रखने के लिए स्टार्क ने 2015 से इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेना छोड़ दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिंच के बाद ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी भी लेने वाला है जल्द सन्यास