डीएनए हिंदी: महिला वर्ल्ड कप 2023 (Women's World Cup 2023) का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. न्यूलैंड्स के ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका की टीम के सामने घर में इतिहास रचने का मौका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छठी बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. इस घमासान का लुत्फ आप घर बैठे ले सकते हैं. यहां सारी डिटेल मौजूद है.
Women's World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला कब है?
महिला वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच है. मैच रविवार, 26 फरवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ तो भारत में फेल लेकिन इनकी ग्लैमरस पार्टनर दे रहीं बॉलीवुड डीवा को भी मात, देखें तस्वीरें
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
महिला वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा.
SA Vs Aus महिला टीम का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. टॉस आधा घंटा पहले शाम 6 बजे होगा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli को नीम करौली बाबा की शरण तो सूर्या मनाते हैं छठ, देखें आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी भक्ति के रंग
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा.
SA W Vs Aus W महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की Live Streaming कहां देख सकते हैं.
हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर महिला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. मोबाइल फोन या लैपटॉप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका रचेगी इतिहास या ऑस्ट्रेलिया की रहेगी बादशाहत, भारत में लाइव टेलीकास्ट यहां देखें