डीएनए हिंदी: बुधवार को क्विंसलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया. दो टी20 मैचों की सीरीज (AUS vs WI T20I) में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 7 अक्टूबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. 

बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर ये गेंदबाज है रोहित-द्रविड़ की पहली पसंद, फिट होने तक करेंगे इतजार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम को 14 के स्कोर पर ही पेट कमिंस ने जॉनसन चार्ल्स के रूप में पहला झटका दे दिया. इसके बाद 10 ओवर तक वेस्टइंडीज के दो विकेट और गिर गए. काइल मायर्स 39 और ब्रैंडम किंग 12 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान निकोलस पूरन समेत कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. ओडीन स्मिथ के 27 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 145 तक पहुंचने में सफल रही. 

146 के लक्ष्य के सामने छूटे पसीने

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की पोल खुल गई. शेल्डन कॉटरेल और अल्जारी जोसेफ की रफ्तार और बाउंस के सामने ऑस्ट्रेलिया का टॉप से लेकर मिडल ऑर्डर तक ध्वस्त हो गया. न वार्नर चले ने मार्श कुछ कर पाए. ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड तो खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि कप्तान एरॉन फिंच ने एक छोर संभाल कर रखा और टीम के स्कोर में लगातार इजाफा करते रहे. मैथ्यू वेड के साथ मिलकर उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और बचा हुआ काम मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर वेड ने कर दिया. 

तूफानी स्ट्राइक रेट, बॉलरों के लिए काल, भारत के नए 'मि. डिपेंडेबल' बने सूर्या!

146 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पसीने छूट गए. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. फिंच को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs wi 1st t20i match report aaron finch matthew wade lead australia to win
Short Title
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खुली पोल, 58 पर आधी टीम ढेर, फिंच-वेड ने दिलाई जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AUS vs WI 1st T20 match report Scorecard
Caption

AUS vs WI 1st T20 match report Scorecard

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खुली पोल, 58 पर आधी टीम ढेर, इन खिलाड़ियों ने दिलाई जीत