टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद डेविड वॉर्नर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतर रहे हैं. 37 वर्षीय यह सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार, 9 फरवरी को होने वाले पहले टी20I मैच के दौरान एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता दिख सकता है. वॉर्नर को कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में चुना गया था. उन्होंने आखिरी टी20I मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेला था. वॉर्नर को अगर पहले टी20I में कंगारू टीम के प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है, तो लगभग डेढ़ साल बाद वह इस फॉर्मेट का कोई इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. आइए जानते हैं इस मुकाबले का लाइव मजा कहां उठाया जा सकता है.
कब खेला जाएगा AUS vs WI पहला टी20I मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20I मैच शुक्रवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा.
कब शुरू होगा AUS vs WI पहला टी20I मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20I भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा.
किस मैदान पर होगा AUS vs WI पहला टी20I मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20I बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं AUS vs WI पहला टी20I मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20I का भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
कहां होगी AUS vs WI पहला टी20I की लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20I की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
यह भी पढ़ें: वनडे की हार का बदला टी20I में चुकता करेगा वेस्टइंडीज? पढ़ लीजिए होबार्ट की पिच रिपोर्ट
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का स्क्वॉड:
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा
वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जीरी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशेन थॉमस.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेस्ट और ODI से संन्यास के बाद पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेंगे David Warner, यहां देखें लाइव