डीएनए हिंदी: T20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती हैं. उससे पहले टी20 क्रिकेट विश्वकप की सबसे सफल टीम वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. शिमरॉन हेटमायर वेस्टइंडीज टीम के साथ विश्वकप खेलने नहीं जाएंगे. दूसरी ओर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम में दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) की वापसी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है ऐसे में विश्वकप से पहले ये दोनों मुकाबलें काफी अहम माने जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों को दो टी20 मुकाबले खेलने हैं. पहला मुकाबला आज यानी 5 अक्टूबर को क्विंसलैंड में खेला जाएगा. एरॉन फिंच (Aaron Finch) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल कर बुलंद हौसलों के साथ विश्वकप के मुकाबले खेलना चाहेगी तो निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की वेस्टइडींज लय हासिल करने की कोशिश करेगी.
Aus vs WI 1st T20 को कहां देखें लाइव
ऑस्ट्रलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला क्विंसलैंड के करारा में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला 1:40 पर शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण आप Sony Sports Networks (Sony Ten 1) और Sony Liv ऐप पर देख सकते हैं.
Ind vs SA 3rd T20: क्लीन स्वीप का सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह धोया
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI: एविन लुईस, काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (C & WK), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, यानिक कारिया, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल / ओबेद मैककॉय
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, डैनियल सैम्स, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन.
वेस्टइंडीज स्क्वॉड: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडीन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय, शेल्डन कॉटरेल, रेमोन रीफर, काइल मेयर्स, यानिक कराइया और शमार ब्रूक्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलियाई टीम में धुरंधर बल्लेबाज की वापसी, जानें कब और कहां देखें Live