आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 25 फरवरी को रावलपिंडी में मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए ही ये अहम मुकाबला होने वाला है. क्योंकि इस मैच से दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता भी है. ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जाता है और इस बार ऐसी ही उम्मीद है. एक बार तो अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया था और वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था. आइए जानते हैं कि कब और कहां ये मुकाबला खेला गया था.
अफ्रीका ने चेज किया था सबसे बड़ा टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के आखिरी यानी 5वें मैच में अफ्रीका ने इतिहास रचा था. जोहानबर्ग में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया वनडे में 400 स्कोर पार करने वाली पहली टीम भी बन गई थी. लेकिन उसी मैच साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. साउथ अफ्रीका ने 434 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और 50 ओवरों में 438 रन बना दिए. इसके साथ ही अफ्रीका वनडे क्रिकेट में इतना बड़ा टारगेट चेज करने वाली इकलौती टीम बन गई थी, जिसकी रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों में 13 चौके और 9 छक्कों की मदद से 164 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा माइकल हसी ने 51 गेंदों में 81 रन जड़ दिए थे. वहीं साइमन कैटिच ने 79 रन और एडम गिलक्रिस्ट ने 55 रनों की पारी खेली थी. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से हर्शल गिब्स ने 111 गेंदों में 21 चौके और 7 छक्कों की मदद से 175 रन बना डाले थे. इसके अलावा कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 55 गेंदों में 90 रन बनाए थे. वहीं मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी.
इस बार भी हो सकता है बड़ा मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस बार भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. दरअसल, पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच काफी रोमांतक मुकाबला खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर खत्म, सेमीफाइनल के लिए इतनी टीमें दावेदार; देखें प्वाइंट्स टेबल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने रच दिया था इतिहास, चेज किया था वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट