डीएनए हिंदी: गुरुवार को सिडनी (AUS vs SA SCG Test) में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीसरे टेस्ट (AUS vs SA 3rd Test) के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) का रिकॉर्ड तोड़ डाला. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक लगाए थे. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में ये कारनामा किया था. दूसरी ओर स्मिथ ने अपने 92वें टेस्ट की 162वीं पारी में उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
We are watching a modern-day legend!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2023
Century No.30 for Steve Smith! #PlayOfTheDay#AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/hl5Qu5xR6F
Steve Smith passes Sir Donald Bradman on Australia's all-time list for most Test centuries 👏#WTC23 | #AUSvSA pic.twitter.com/T7IdCtNOBV
— ICC Media (@ICCMedia) January 5, 2023
स्टीव स्मिथ इस शतक की बदौलत सबसे ज्यादा टेस्ट सैकड़ा जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम टेस्ट में 41 शतक हैं तो स्टीव वॉ के नाम 32 शतक हैं. स्मिथ और पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम 30-30 शतक हैं. स्मिथ जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इसी साल स्टीव वॉ और हेडन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत दौरे पर आना जहां जहां दोनों टीमें 4 टेस्ट मैच के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगी.
Steve Smith overtook both Matthew Hayden and Michael Clarke today! #AUSvSA pic.twitter.com/mZHTktO0Z8
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2023
स्मिथ ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने माइकल क्लार्क और हेडन को पीछे छोड़ा. 33 वर्षीय अब सिर्फ पोंटिंग के 13,378, एलन बॉर्डर के 11,174, और स्टीव वॉ के 10,927 रन से पीछे हैं. स्मिथ के नाम 92 टेस्ट में 8,647 रन हैं. स्मिथ ने अपने शतक से विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को भी पीछे छोड़ा. कोहली ने टेस्ट में 27 तो जो रूट ने 28 शतक लगाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिडनी में स्मिथ ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, विराट कोहली को भी पछाड़ा