डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच मेलबर्न (Melbourne Test) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) ने 5 विकेट चटका दिए हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वे बॉक्सिंग डे (AUS vs SA Boxing Day Test) को ही प्रोटियाज टीम को 189 रन पर ढेर कर दिया. ग्रीन के अलावा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने भी शानदार गेंदबाजी की. साउथ अफ्रीका की ओर से काइल वेरेन (Kyle Verreyne) और मार्को यानसन (Marco Jansen) के बीच सबसे अधिक 112 रन की साझेदारी हुई उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
Five-wicket haul for Cameron Green helps restrict South Africa to a modest total.
— ICC (@ICC) December 26, 2022
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝 https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/lYkL8O0Bnf
3 साल बाद सरफराज की टेस्ट में वापसी, हसन अली को बाबर ने किया नजरअंदाज
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज सरेल इर्वी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान डीन एल्गर भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. 58 के स्कोर पर कप्तान का विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका ने 9 रन के अंदर तीन विकेट और गंवा दिए. जिसमें से दो विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए, तो एक विकेट ग्रीन को मिली. इसके बाद काइल वेरेन और मार्को यानसन के बीच 112 रन की साझेदारी हुई और दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए.
ग्रीन ने टेस्ट में भी किया कमाल
कैमरुन ग्रीन से इस साझेदारी को तो तोड़ा ही साथ ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वेरेन और यानसन को आउट करने के बाद ग्रीन ने किगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को 189 पर ही ढेर कर दिया. उन्होंने 104 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ये उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी है. ग्रीन के अलावा मिचेल स्टार्क ने दो, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने एक-एक विकेट चटकाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रीन की आग उगलती गेंदों के सामने नतमस्तक हुई साउथ अफ्रीका, 189 पर हुई ढेर