डीएनए हिंदी: अगर अब भी कोई कहे की टेस्ट मैच रोमांचक नहीं होते तो शायद उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच दूसरा टेस्ट या साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs South Africa) के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला (AUS vs SA 3rd Test Score) नहीं देखा होगा. सिडनी (AUS vs SA Sydney Test 2023) में खेले जा रहे इस टेस्ट में एक समय ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम क्लीन स्वीप कर लेगी लेकिन पहले मौसम और फिर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कंगारुओं के इरादे पर पानी फेरते हुए ड्रा करा लिया. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में भी खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था लेकिन आखिरी गेंद तक दोनों टीमों के सांसे अटकी रहीं. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब तो पहुंची लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सकी. 

PAK vs NZ 1st ODI Live Streaming: घर में पाकिस्तान साबित होगी शेर या कीवी करेंगे उन्हें ढेर, जानें कहां देखें लाइव

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए रविवार को अंतिम दिन 14 विकेट की दरकार थी लेकिन मेजबान टीम छह ही विकेट हासिल कर सकी जिससे तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा. मौसम से प्रभावित मैच के अंतिम दिन धूप खिली लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 255 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा और टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की. 

167 पर ही गिर गए थे 7 विकेट

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में कप्तान डीन एल्गर और हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 106 रन हो चुका था तब दोनों टीम मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गईं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी चार विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को समेटकर विरोधी टीम को फॉलोआन दिया. सिडनी की पिच पर अगर पूरा खेल होता तो बेशक ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करती लेकिन अगर पहली पारी में 167 के स्कार पर 7 विकेट चटकाने के बाद महाराज और हारमर की साझेदी जल्दी तोड़ देते तो ऑस्ट्रेलिया यहां भी जीत हासिल कर सकती थी.

दोनों बल्लेबाजों ने 95 रन की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका को हार से बचा लिया. जोश हेजलवुड ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए तो दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली. कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच में 4 विकेट चटकाए. अब ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs sa 3rd test cricket live score south africa vs australia usman khawaja steve smith
Short Title
फॉलोआन देने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली जीत, कहां हुई कंगारुओं से चूक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aus vs sa 3rd test cricket live score south africa vs australia usman khawaja steve smith
Caption

aus vs sa 3rd test cricket live score south africa vs australia usman khawaja steve smith

Date updated
Date published
Home Title

फॉलोआन देने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली जीत, जानें कहां हुई कंगारुओं से चूक