डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला बेंगलुरु में 20 अक्टूबर खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान के हराकर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी और वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए वापसी करेगी. टीम ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीता है. जबकि पाकिस्तान अपना पिछला मैच भारत के खिलाफ एकतरफा हारकर आ रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. इस लेख में बताया गया है कि टीम के वनडे रिकॉर्ड कैसे है और किस टीम का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को 200 की रफ्तार से कार दौड़ाना पड़ा महंगा, कटे तीन चालान
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगी. इसी वजह से यह मैच काफी रोमांचक होने का दावा करता है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. जबकि श्रीलंका के खिलाफ टीम को जीत मिली. वहीं पाकिस्तान ने भी तीन मैचों में 2 जीत दर्ज की है. टीम को नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली थी.
किस टीम का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक दूसरे से वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 107 मैच खेले हैं. इस दौरान कंगारूओं ने 69 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि टीम को 34 मुकाबले हारने पड़े हैं. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 34 मैच ही जीते हैं. इसके अलावा 3 मैच बेनतीजे रहे और 1 मुकाबला टाई रहा है. इन आंकड़ों को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है. अब देखना यह है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा बनाए रखता है या पाकिस्तान वापसी करती है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा और मिशेल स्टार्क.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया दर्ज करेगा दूसरी जीत? जानिए वनडे में किसका पलड़ा भारी