डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच शनिवार सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती दो मैच गवाने के बाद वापसी की और लगातार तीन मैच जीते है. जबकि न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती चारों मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन भारत के खिलाफ कीवी को अपना पिछला मैच गवाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. चलिए देखते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बुमराह ने लेफ्ट हैंड तो जडेजा ने राइट हैंड से की गेंदबाजी, फैंस बोले- मजाक मत करो, वर्ल्डकप नहीं जीत लिए हो
कितने बजे खेला जाएगा AUS vs NZ मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 28 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा AUS vs NZ मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे AUS vs NZ का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं
कहां होगी AUS vs NZ मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिआ की टीम
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट और ट्रैविस हेड.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया दर्ज करेगी लगातार चौथी जीत? जानें कहां देखे लाइव