डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला 28 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यीजीलैंड दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. क्योंकि दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है और इस वजह से यह मैच काफी रोमांचक होने का दावा करता है. आइए देखते हैं कि दोनों टीमों के बीच वनडे रिकॉर्ड कैसे है और किस टीम का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया दर्ज करेगी लगातार चौथी जीत? जानें कहां देखे लाइव
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जहां पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच गवाने के बाद लगातार तीन मुकाबले जीती है. जबकि कीवी टीम अपना पिछला मैच भारत के खिलाफ हार कर आ रही है. हालांकि दोनों ने ही अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी ऐसा होने की उम्मीद है, जिसकी वजह यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
किस टीम का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 141 बार भिड़ंत की है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा बढ़ंत बनाई हुई है. टीम ने अब तक कुल 95 मैच जीते हैं. जबकि कीवी ने सिर्फ 39 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह हावी रहती है. अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा बनाए रखती है या कीवी टीम वापसी करेगी. हालांकि दोनों के बीच 7 मुकाबले बेनतीजे भी रहे हैं.
अंक तालिका में कहां है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपने 5 मैचों में तीन में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबले हारे है. इसी के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पांच मैचों में सिर्फ एक हार झेली है और चार मुकाबले जीती है. टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी