डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में सोमवार को ब्रिसबेन गाबा की ऐतिहासिक पिच पर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने आयरलैंड (Aus Vs Ire) की चुनौती है. प्वाइंट्स टेबल पर इस वक्त आयरलैंड नेट रन रेट की बदौलत आगे है. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. इस मैच में बारिश को लेकर कई तरह की आशंका फैंस जता रहे हैं. मौसम करेगी खेल या पिच की वजह से मैच होगा रोमांचक? जानें गाबा के पिच और मौसम दोनों का हाल.
Aus Vs Ire Weather Report
इस वर्ल्ड कप (World Cup 2022) में बारिश की वजह से अब तक कुल 5 मैच प्रभावित हुए हैं. अब तक कुल 5 मैच मौसम की भेंट चढ़ चुके हैं जिसका असर प्वाइंट टेबल पर दिख रहा है. इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मुकाबले का नतीजा भी बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर ही हुआ था. फैंस के मन में यह सवाल है कि यह मैच भी कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए. अगर आपके मन में बारिश को लेकर सवाल है तो हम आपको बता दें कि गाबा का मौसम पूरी तरह से साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच 1.30 बजे से शुरू होगा और आसमान साफ है. धूप खिली हुई है तो पूरी संभावना है कि मैच अच्छी तरह से पूरा होगा.
यह भी पढ़ें: होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट कोहली, देखें क्या कहा
Australia Vs Ireland Pitch Report
ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला ब्रिसबेन गाबा में खेला जाना है. पिच की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी जबकि बीच में स्पिनर्स के लिए भी मौका है. अगर औसत स्कोर की बात की जाए तो 180 तक का स्कोर बन सकता है. पिछले मैच में बांग्लादेश ने 150 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम 3 रनों से यह मैच हार गई थी. बल्लेबाजों के लिए यहां शुरुआत में टिकना बहुत ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग...बैटिंग... से लेकर गिनाए ये सारे बहाने
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच घमासान में कहीं मौसम न बिगाड़ दे खेल?