भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर कर पहले बैंटिग करने का फैसला किया. उनका फैसला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नही रहा है. 

जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भरपूर रूप से उठाया है. सिडनी टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले है. पिंक टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज को अपने पास बनाए रखने के लिए भारत के लिए इस मैच में जीत जरुरी है. 

यशस्वी और राहुल लौटे पवेलियन 

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे यशस्वी जायसवाल सिडनी टेस्ट के पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनको पांचवें टेस्ट में स्कॉट बौलेंड ने आउट किया.

जायसवाल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. वही केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हो गए. सीरीज के पहले 3 मैच में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा था. राहुल मेलबर्न के बाद सिडनी टेस्ट में भी सस्ते पर पवेलियन लौट गए. उनको 4 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शिकार बना लिया. 

वही सिडनी टेस्ट में वापसी कर रहे शुभमन गिल भी कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और लयान की गेंद पर विकेट देकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने 64 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. 

कोहली और गिल की साझेदारी कराई वापसी 

सिडनी टेस्ट में भारत ने सिर्फ 17 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसकी वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ गई थी. मगर इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल की साझेदारी ने टीम की वापसी मैच में करवा दी है. 

इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी नाथन लियोन शुभमन गिल का विकेट लेकर मैच में ऑस्ट्रेलिया को आगे रखा है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AUS VS IND 5th test The first session of the Sydney Test was won by Australia, 3 wicket down indian team
Short Title
सिडनी टेस्ट का पहला सेशन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत के गिरे 3 विकेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
K L Rahul and yashasvi
Date updated
Date published
Home Title

AUS VS IND : सिडनी टेस्ट का पहला सेशन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम,  भारत के 3 बल्लेबाज लौटे पवेलियन 

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया फिर मुश्किल में नजर आ रही है. पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के नाम रहा. भारत ने 57 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए है.