ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार 22 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. फैंस को डर सता रहा है कि क्या मुकाबले में बारिश विलेन बनेगी. आइए जानते हैं कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है और मुकाबले के दौरान लाहौर में मौसम का हाल कैसा रहेगा. 

लाहौर की पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. पिच पर काफी अच्छा बाउंस और पेस है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में इस मैदान पर 300 पार स्कोर गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है. हालांकि मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज मैदान पर स्विंग हासिल कर सकते हैं. स्पिनर्स के लिए इस मैदान पर ज्यादा कुछ नहीं हैं. 

लाहौर में कैसा होगा मौसम का हाल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में लाहौर में बादल छाए रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है. हालांकि मुकाबले के दौरान पूरे दिन धुंध रहने की संभावना है. तापमान 10°C से 23°C के बीच रहने वाला है. हालांकि हवा करीब 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 161 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 91 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 65 मैच जीते हैं. इसके अलावा 3 मैच बेनतीजे रहे हैं और 2 मैच टाई हुए हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दोनों टीमें 5 बार भिड़ चुकी, जिसमें से इंग्लैंड ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की आज होगी भिड़ंत, यहां देखकर बनाए अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aus vs eng pitch report gaddafi stadium Lahore pitch report Australia vs England weather report icc champions trophy 2025
Short Title
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के बीच कैसा होगा लाहौर के मौसम का हाल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
Caption

 

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के बीच कैसा होगा लाहौर के मौसम का हाल? देखें गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Word Count
361
Author Type
Author
SNIPS Summary
AUS vs ENG Weather Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज भिड़ंत होनी है. यहां देखिए लाहौर में मौसम कैसा रहेगा और पिच रिपोर्ट कैसी होगी.