आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हो गई है. दरअसल, मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आई थी. लेकिन तभी पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान चला दिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है. राष्ट्रगान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान
पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की दुनियाभर में भारी बेइज्जती हुई है. दरअसल, ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने-अपने देश के नेशनल एंथम के लिए आए और पहले इंग्लैंड का नेशनल एंथम हुआ. लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की बारी आई, तो स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. वहीं उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Today In #ENGvsAUS Game In CT 2025 In Gaddafi Stadium, Lahore, Indian National Anthem[Jana Gana Mana ..] Was Played Instead Of Australian National Anthem.#CT2025#ChampionsTrophy2025#AUSvsENG pic.twitter.com/iVMmqcTbkg
— Rajdeep (@ImRajdeep_) February 22, 2025
फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में इस घटने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं. कोई लिख रहा है कि पाकिस्तान की प्लेलिंस्ट में भारत का राष्ट्रगान क्यों है. जबकि भारत वहां नहीं खेलेगी. वहीं एक यूजर ने लिखा पाकिस्तान अपने पिता को कभी नहीं भूल सकता है.
डकेट-रूट ने जड़ दिया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के बेन डकेट और जो रूट ने अर्धशतक जड़ दिया है. इतना ही नहीं खबर लिखने तक बेन डकेट 79 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 82 रन बनाए हैं. वहीं जो रूट 64 गेंदों में 58 रन पर खेल रहे हैं. खबर लिखने तक टीम का स्कोर 179/2 (27).
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने बनाया खास प्लान, जानें कैसी चल रही है
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Australia vs England
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जगह बजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने पाकिस्तान की हुई किरकिरी- Video