आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज यानी 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी सारी ताकत मुकाबले में झोंक देंगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है और इस मैच में रनों की बारिश भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि पाकिस्तान की इस पिच पर खूब रन बनते हुए देखे गए हैं. हालांकि इश मैच के लिए आप अपनी यहां से परफेक्ट ड्रीम-11 टीम चुन सकते हैं और इन्हें अपना कप्तान बना सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं. इन दोनों टीमों के बीच हर बार एक रोमांचक मुकाबला खेला गया है. इस बार भी फैंस की ऐसी ही उम्मीद हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार कौनसी टीम बाजी मारती है. इस मैच में स्मिथ, मैक्सवेल, जोस बटलर, हैरी ब्रूक और फिल साल्ट पर सभी की नजरे होंगी.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- ट्रेविस हेड
- उपकप्तान- हैरी ब्रूक
- विकेटकीपर- जोस बटलर
- बल्लेबाज- बेन डकेट, स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश
- ऑलराउंडर्स- ग्लेन मैक्सवेल और ब्रायडन कारसे
- गेंदबाज- आदिल राशिद, मार्क वुड और स्पेंसर जॉनसन
ट्रेविस हेड (कप्तान), हैरी ब्रूक, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीव स्मिथ, जोस इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रायडन कारसे, आदिल राशिद, मार्क वुड और स्पेंसर जॉनसन.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की फुल टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा.
जोस बटलर (कप्तान), जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट और मार्क वुड.
यह भी पढे़ं- भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने बनाया खास प्लान, जानें कैसी चल रही है दोनों टीमों की तैयारियां?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की आज होगी भिड़ंत, यहां देखकर बनाए अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम