डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. नॉक आउट में जब भी ये टीमें आमने सामने हुई हैं, ज्यादातर मौकों पर कंगारुओं का पलड़ा भारी रहा है. इस बार साउथ अफ्रीका शानदार फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया का हाल उनसे थोड़ा खराब है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में ऐसा कारनामा किया जो आज तक नहीं हुआ था. मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, माइक हसी, एंड्र्यू साइमंड्स, रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क जैसे बल्लेबाजों के होते हुए भी कंगारू टीम ऐसा कारनामा नहीं कर पाई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. 

ये भी पढ़ें: एक साल पहले अख्तर और इमरान के ट्विट्स से आहत हुए सहवाग ने पाकिस्तान को धो डाला, दिया मुहतोड़ जवाब

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 31वें ओवर में मिचेल मार्श ने नसूम अहमद की गेंद पर एक सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका की निंद उड़ा दी. इससे पहले वार्नर भी शानदार फॉर्म में थे और अगर ये दोनों बल्लेबाज चल गए तो अंतिम चार में एक बार फिर कंगारुओं का पलड़ा भारी हो जाएगा. मार्श का ये शतक इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7वां शतक है. मार्श पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक जड़ चुके हैं और उस मैच में उन्होंने 9 छक्के लगाए थे. मार्श वनडे मैच में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 7 बार यह कारनामा कर डाला है. 

तौहिद हृदय ने जड़ा अर्धशतक

इस मुकाबले में तौहिद हृदय के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 306 रन का स्कोर खड़ा किया. हृदय ने 79 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 22 वर्षीय हृदय के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. एडम जम्पा ने दो विकेट झटके और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए. अपना पहला मैच खेल रहे सीन एबोट ने भी दो विकेट चटकाए. नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड 21 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए.

बांग्लादेश के पास चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट हासिल करना का मौका

आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिससे बांग्लादेश के लिए यह मैच काफी अहमियत रखता है क्योंकि उनका 2025 चैम्पियंस ट्राफी के लिए स्थान दाव पर लगा है. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजिद हसन ने अच्छी शुरूआत दी और बिना विकेट गंवाये 76 रन बना लिये थे. एबोट की शार्ट गेंद पर तंजिद इसी गेंदबाज को कैच देकर आउट हुए. नजमुल हुसैन शांटो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. जम्पा ने लिटन का विकेट झटक लिया. हृदय ने शांटो के साथ 66 गेंद में 63 रन की साझेदारी की. लाबुशेन ने शांटो को रन आउट किया. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने छोटी छोटी साझेदारी के दम पर बांग्दालेश को 300 के पार पहुंचाया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs ban mitchell marsh smashed hundred against bangladesh australias 7th 100 in single world cup
Short Title
मिचेल मार्श ने जड़ा तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्डकप इतिहास में पहली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aus vs ban mitchell marsh smashed hundred against bangladesh australias 7th 100 in single world cup
Caption

aus vs ban mitchell marsh smashed hundred against bangladesh australias 7th 100 in single world cup

Date updated
Date published
Home Title

मार्श ने जड़ा तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा

Word Count
528