डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर सकती हैं. इसी वजह से कंगारूओ को संभालकर मुकाबला खेलना पड़ेगा है. अफगान टीम के पास भी अभी क्वालीफाई करने का मौका अगर वो अपने बचे दोनों मुकाबलें जीत जाती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अफगानिस्तान के हराकर क्वालीफाई करना चाहती है. ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है. आइए जानते हैं कि मुंबई की पिच का मिजाज कैसा है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं विराट कोहली की दीदी भावना कोहली धींगरा, हर कदम पर दिया 'चीकू' का साथ

मुंबई की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले होते रहते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों की लिए थोड़ी मदद है. इस पिच पर काफी उछाल भी है, जिससे बल्लेबाजों को खेलने में मदद मिलती है. यहां की पहली पारी का औसतन स्कोर 247 रन का है. वहीं दूसरी पारी का औसतन स्कोर 196 रनों का है. 

कैसे हैं मुंबई के वनडे आंकड़े

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 32 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. इस वजह से यहां टीमें पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती हैं. छोटे मैदान के होने के कारण यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं और काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले होते रहते हैं. 

कैसा है मुंबई का मौसम

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान मुंबई में 7 नवंबर को तापमान 36  डिग्री सेल्सियस से लेकर  26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हालांकि इस दिन आसमान में बादल छाएं रहेंगे. वहीं बारिश होने की संभावनी नहीं है. इस वजह से फैंस इस रमांचक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि अब देखना ये है कि अफगानिस्तान तीसरी बार वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करती है या ऑस्ट्रेलिया जीतकर सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम करती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs afg pitch report world cup 2023 australia vs afghanistan pitcha anylysis david warner mohammad nabi
Short Title
ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी सेमीफाइनल की टिकट या अफगानिस्तान बदलेगी कहानी?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aus vs afg pitch report world cup 2023 australia vs afghanistan pitcha anylysis david warner mohammad nabi
Caption

aus vs afg pitch report world cup 2023 australia vs afghanistan pitcha anylysis david warner mohammad nabi
 

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी सेमीफाइनल की टिकट या अफगानिस्तान बदलेगी कहानी?

Word Count
405