डीएनए हिंदी: 17 सितंबर को भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब जीता और अब दो दिन बाद ही एशियन गेम्स का टाइटल जीतने के इरारे से चीन के हांग्जो शहर पहुंच चुकी है. इस बार मेंस क्रिकेट के साथ वुमेंस क्रिकेट टीम भी खिताब जीतने के लिए मुकाबला करगी. आज से महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरूआती मैच खेले जा रहे हैं तो 27 सितंबर से मेंस क्रिकेट के मुकाबले होंगे. इसके अलावा नीरज चोपना, मीराबाई चानू, बजरंग पूनिया, लक्ष्य सेन, मलिका मत्रा और भारतीय मेंस हॉकी और वूमेंस हॉकी टीम पर भी फैंस की नजरे रहेंगी. इस मुकाबलों को भारत में लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप में दिखेगी अश्विन जडेजा की जोड़ी? इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट मैच कहां लाइव देखें?
एशियन गेम्स 2023 में आज से क्रिकेट मुकाबलों की शुरुआत होती. 21 सितंबर से महिला क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, तो 24 को सेमीफाइनल और 25 को फाइनल मैच खेले जाएंगे. मेंस क्रिकेट के मुकाबले 27 सितंबर से शुरू होंगे. जबकि 7 सिंतबर को पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा. मेंस क्रिकेट मैच और वूमेंस क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर भी इस मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
Asian Games 2023 के लिए भारतीय मेंस टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.
Asian Games 2023 के लिए भारतीय वूमेंस टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर से एशियन चैंपियन बनने की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव