डीएनए हिंदी: भारत ने एशियन गेम्स के छठे दिन धमाकेदार शुरुआत की है. दो गोल्ड मेडल सहित अब तक सात मेडल भारत के खाते में आ चुके हैं. भारत के कुल मेडल अब 32 हो गए हैं. हमारे शूटर्स का कमाल जारी है. उन्होंने ही आज के दो गोल्ड दिलाए. 17 साल की पलक ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीता. खास बात यह रही कि इस इवेंट का सिल्वर भी भारत के ही खाते में आया. ईशा सिंह, पलक के बाद दूसरे नंबर पर रहीं और उनके खाते में सिल्वर रहा. इस इवेंट का ब्रॉन्ज पाकिस्तान के खिलाड़ी ने जीता.
टेनिस में मेडल पक्का, बस अब रंग तय होना बाकी
टेनिस मिक्सड डबल्स में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत का सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है, लेकिन दोनों खिलाड़ी गोल्ड जीतना चाहेंगे. टेनिस में आज भारत को एक सिल्वर मिल चुका है. डबल्स में साकेत मायनेनी और राजकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई और उन्हें सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह का जलवा जारी
मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम इवेंट में भारत को गोल्ड दिलाने के बाद ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर जीता. उनके साथ टीम इवेंट में गोल्ड जीतने वाले स्वप्निल सिंह कुसाले चौथे स्थान पर रहे.
शूटिंग में हुई मेडल की बारिश
ऐश्वर, स्वप्निल सिंह और अखिल शिवरन की तिकड़ी ने भी भारत को गोल्ड दिलाया. मेंस टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए गोल्ड जीता. ईशा, पलक और दिव्या थाडीगोल की तिकड़ी ने आज दिन का पहला पदक दिलाया. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर जीता.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छठे दिन लगी मेडल की झड़ी, यहां देखें भारत ने अब तक जीते कितने