डीएनए हिंदी: भारत ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में हॉकी का गोल्ड मेडल जीत लिया है. हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की टीम इंडिया ने 9 साल बाद एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है. फाइनल में जापान को 5-1 से मात देते हुए भारत के रणबांकुरों ने चीन की धरती पर झंडे गाड़ दिए. एशियन गेम्स के हॉकी इतिहास में भारत का यह चौथा गोल्ड है. इससे पहले 1966, 1998 और 2014 में टीम इंडिया एशियन गेम्स चैंपियन रह चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में 100 मेडल हुए कन्फर्म

 

पहला क्वार्टर शांत गुजरने के बाद भारत का जबर्दस्त प्रदर्शन

भारत और जापान के बीच खेले गए फाइनल (India vs Japan Hockey Final) मुकाबले में पहला क्वार्टर शांत गुजरा. दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई थीं. दूसरे क्वार्टर में मनप्रीत सिंह (25वें मिनट) ने गोल दागकर शुरुआत की. मनप्रीत ने रिवर्स हिट पर यह गोल किया, जिसे अंपायर ने चेक किया और अंतत: गोल करार दिया. हालांकि हाफ टाइम तक यह एकमात्र गोल रहा. तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत ने पेनल्टी जीता. उसे हरमनप्रीत ने गोल्ड में तब्दील कर दिया. इसके दो मिनट बाद ही भारत ने एक और पेनल्टी जीता, जिसे अमित रोहिदास (36वें मिनट) ने गोल पोस्ट में डाल दिया. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर स्कोर 3-0 था. चौथे क्वार्टर में अभिषेक ने (48वें मिनट) हार्दिक से मिली गेंद को फ्लिक करके गोल दाग दिया. जापान ने अपना एकमात्र गोल (51वें मिनट) पेनल्टी पर किया. इसके बाद 59वें मिनट में भारत को पेनल्टी मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील करते हुए भारत के गोल की संख्या 5 पर पहुंचा दी. इसके बाद दोनों ओर से कोई भी गोल नहीं कर पाया.

चैंपियन की तरह खेली टीम इंडिया

भारत का इस एशियन गेम्स में ऐसा प्रदर्शन रहा, जिसे कोई सपने में ही सोच सकता है. अपने पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ दनादन 16 गोल कर दिए. उसके बाद सिंगापुर को 16-1 से धो डाला. तीसरे मैच में जापान की ही टीम सामने थी, जिसे भारत ने 4-2 पटखनी दी. पाकिस्तान को 10-2 से रौंदकर टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. यह पहला मौका था जब भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसी टीम ने 10 गोल दागे हों. ग्रप स्टेज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 12-0 से पीटकर भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा. सेमीफाइनल में भारत को साउथ कोरिया ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन हरमनप्रीत की टीम ने कोरियाई चुनौती को पार कर फाइनल में जगह बनाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asian Games 2023 Indian Hockey team clinch gold after 9 years baeting Japan in Final Olympic birth booked
Short Title
एशियन गेम्स में हॉकी टीम का डबल धमाका, 9 साल बाद गोल्ड जीतने के साथ ओलंपिक टिकट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asian Games Hockey Team
Caption

Asian Games Hockey Team

Date updated
Date published
Home Title

India vs Japan Highlights: एशियन गेम्स में हॉकी टीम का डबल धमाका, 9 साल बाद गोल्ड जीतने के साथ ओलंपिक टिकट भी कटाया.

Word Count
445