डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय शूटर्स का कमाल जारी है. 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में उन्होंने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नारवाल की तिकड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए टॉप स्थान हासिल किया. इसी के साथ शूटर्स ने भारत को अब तक 12 पदक दिला दिए हैं. एशियन गेम्स में भारती की पांचवें दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल के साथ हुई. जब वुशु में रोशिबिना देवी को सिल्वर के संतोष करना पड़ा. रोशिबिना 60 Kgफाइनल कैटेगरी में चीन की Xiaowei WU से हार गईं. हालांकि उन्होंने पिछले एशियन गेम्स से अपने पदक को बेहतर करते हुए सिल्वर अपने नाम किया. जाकार्ता में उन्होंने कांस्य जीता था. दिन के शुरुआत में इन दो पदकों भारत के कुल 24 मेडल हो गए हैं.

थाईलैंड को पछाड़कर भारत टॉप-5 में

शूटिंग टीम के गोल्ड मेडल जीतने से पहले तक भारत 23 मेडल के साथ मेडल टैली (Medal Tally) में छठे स्थान पर था. थाईलैंड 6 गोल्ड सहित 17 मेडल के साथ पांचवें स्थान पर था. शूटरों को गोल्डेन निशाना लगाते ही भारत ने थाईलैंड को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल कर लिया. हालांकि भारत को पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कम से कम एक और गोल्ड मेडल की  आवश्यक्ता है. क्योंकि हांगकांग 5 गोल्ड मेडल सहित 27 पदकों के साथ सातवें स्थान पर है. अगर हांगकांग का कोई खिलाड़ी एक गोल्ड जीतता है तो दो स्थान की छलांग के साथ वह पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगा.

टेबल टेनिस में अंतिम-16 में पहुंचीं मनिका बत्रा

भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने नेपाल की खिलाड़ी को मात देते हुए अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है. जहां उनका सामने थाईलैंड की Suthasini से होगा. आपको बताते चलें कि Suthasini हांग्जू में मनिका बत्रा को इससे पहले एक बार हरा चुकी हैं. वह मुकाबला टीम इवेंट का था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asian Games 2023 Indian 10m air Pistol mens team won gold, roshibina devi wins silver medal in wushu
Short Title
एशियन गेम्स में भारत को मिला एक और गोल्ड, मेडल टैली में टॉप-5
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asian Games 2023
Caption

Asian Games

Date updated
Date published
Home Title

एशियन गेम्स में भारत को मिला एक और गोल्ड, मेडल टैली में टॉप-5 

Word Count
342