डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय हॉकी टीम ने तहलका मचाया हुआ है. पाकिस्तान को पिछले मैच में 10-2 से रौंदने के बाद भारत ने बांग्लादेश को 12-0 से धो डाला. यह एशियन गेम्स 2023 में भारत की लगातार पांचवीं जीत रही. इसी के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वे अब सेमीफाइनल में 3 अक्टूबर को उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत का इस टीम से होगा क्वार्टर फाइनल, जानें कहां देखें लाइव
कप्तान हरमनप्रीत ने दिलाई शुरुआती बढ़त
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. उन्होंने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तबल्दील किया. जिससे भारत को शुरू में ही 2-0 की बढ़त मिल गई. हरमनप्रीत ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल किया और अपनी हैट्रिक पूरी की.
दूसरे क्वार्टर में बरसे गोल
भारत ने दूसरे क्वार्टर में दनादन 4 गोल दागे. जिसमें से मनदीप सिंह ने दो गोल किया. तो वहीं अमित रोहिदास और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल करते हुए भारत की बढ़त 6-0 की कर दी थी.
भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने लगाई हैट्रिक
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक सहित चार गोल करने वाले कप्तान हरमनप्रीत ने बांग्लादेश के खिलाफ भी हैट्रिक लगाई. उनके अलावा मनदीप सिंह ने भी तीन गोल दागे. मनदीप ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में अपनी हैट्रिक पूरी की. अभिषेक ने दो गोल किया. ललित उपाध्याय, अमित रोहिदास और सुमित ने एक-एक बार गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया.
भारत खिलाड़ियों ने ग्रुप राउंड में बरसाया गोल
भारत ने अपने ग्रुप मैचों में कुल 58 गोल दागे. उन्होंने ग्रुप राउंड में खेले पांच मैचों में से चार में 10 या उससे ज्यादा गोल मारे. टीम इंडिया ने उज्बेकिस्तान, सिंगापुर, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 10 से ज्यादा गोल दागे. भारतीय खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ 4 गोल दागे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारत ने बांग्लादेश को भी धोया, सेमीफाइनल में की जगह पक्की