डीएनए हिंदी: चीन के हांग्जो शहर में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन आज भी शानदार रहा है. भारत ने आज एक बार फिर मेडल की झड़ी लगा दी है. शूटिंग में आज ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है. बता दें कि भारत ने शूटिंग में अब तक 11 मेडल हासिल किए हैं. भारत ने अब तक जीते हैं 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल. एशियन गेम्स की मेडल टेली में भारत छठवें स्थान पर है.
बता दें कि शूटिंग में 18 साल की ईशा सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल जिताया है. ईशा सिंह ने महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 34 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहीं. हालांकि भारत की ही मनु भाकर मेडल जीतने से चूक गईं.
Medal Alert 😍
— India_AllSports (@India_AllSports) September 27, 2023
18 yrs old Esha Singh wins Silver medal in 25m Pistol event (Shooting).
11th medal in Shooting for India so far. #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2022 pic.twitter.com/AHoGdzDJh2
यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे से गिल हुए बाहर, जानें कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत
भारतीय हॉकी टीम ने किया कमाल
गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारत ने 13-0 हरा गया है. बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था. इस मैच में भारत ने अपनी बाद शाहत एक बार फिर जाहिर कर दी है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें राजकोट में गिरेंगे विकेट या बरसेंगे रन
संगीता ने लगाई गोल्स की हैट्रिक
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए संगीता ने तीन गोल किए जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे. दीपिका, सुशीला चानू , उदिता, नेहा, दीप ग्रेस इक्का, सलीमा टेटे, वंदना कटारिया और मोनिका ने 1-1 गोल दागे किए हैं, वहीं सिंगापुर इस मैच में एक भी गोल नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शूटिंग में भारत ने जीता सिल्वर, हॉकी टीम ने हासिल की सबसे बड़ी जीत