डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय खिलाड़ी हर दिन एक नाया इतिहास बना रहे हैं. आज यानी 7 अक्टूबर को बैडमिंटन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. मेंस डबल्स में चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) की जोड़ी ने भारत को ऐतिहासिक गोल्ड दिला दिया है. चिराग-सात्विक को जोड़ी ने फाइनल में साउथ कोरियाई जोड़ी को 21-18 और 21-16 से हराकर इतिहास रच दिया. एशियन गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन में भारत का यह पहला गोल्ड है.
यह भी पढ़ें: फाइनल मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू, जानें रद्द होने पर किसे मिलेगा गोल्ड
इतिहास में दर्ज कराया नाम
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को मात देते ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वे एशियाड में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भारत की ओर से बैडमिंटन में पिछला बेस्ट प्रदर्शन पीवी सिंधु का रहा था. वह 2018 एशियन गेम्स के फाइनल में एकतरफा मुकाबले में हार गई थी. उन्हें सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा था.
चिराग-सात्विक की नंबर-1 जोड़ी
एशियन गेम्स फाइनल में जीत के साथ ही यह जोड़ी अगले सप्ताह नंबर-1 बन जाएगी. उन्होंने इस जीत के साथ ही भारत के 41 साल के सूखे को खत्म कर दिया. भारत ने आखिरी बार मेंस डबल्स में 1982 में कोई पदक जीता था. तब लेरॉय डीसा और प्रदीप गांधे की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. चिराग-सात्विक के गोल्ड जीतने से एशियन गेम्स में भारत का यह अब तक अपना बेस्ट प्रदर्शन रहा. भारत ने इस इवेंट में तीन मेडल जीते. ये मेडल हैं - मेंस डबल्स में गोल्ड, मेंस टीम इवेंट में सिल्वर और मेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज. भारत ने 2018 एशियन गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज जीते थे. वहीं 1982 में पांच ब्रॉन्ज अपने नाम किए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने रचा इतिहास, बैटमिंटन में भारत को दिलाया पहला गोल्ड