डीएनए हिंदी: महिला एशिया कप 2022 (Asia Cup Women 2022) के 19वें मैच में आज भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. थाईलैंड की पूरी टीम सिर्फ 37 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारतीय टीम ने आसानी से मुकाबला जीत लिया है. 38 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 6 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसे भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित करके दिखाया है.
9 विकेट से जीता टीम इंडिया ने मैच
भारत को जीत के लिए 38 रन बनाने थे और इस स्कोर को चेज करने में महिला टीम ने एक विकेट गंवाया. ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 8 रन पर आउट हो गईं तो वहीं मेघना ने नाबाद 20 रन और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 12 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी है. इस मैच में स्नेह राणा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. स्नेह राणा सबसे सफल गेंदबाज रहीं और उन्होंने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए जबकि मेघना सिंह भी एक विकेट लेने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें: Ind vs Western Australia XI Live: अर्शदीप की घातक गेंदबाजी और सूर्या की फिफ्टी ने दिलाई जीत
भारत की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्भिनेनी मेघना, जेमिमाह राड्रिक्स, रिचा घोष (विकेट), किरण नवगीरे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
थाइलैंड की प्लेइंग इलेवन
नन्नापत कोंचरोएन्काई (विकेटकीपर), नत्थाकन चैंथम, नरुमोल चाईवाई (कप्तान), सोर्ननारिन टिप्पोच, चनिदा सुथिरुआंग, रोसेनन कानोह, फन्निता माया, नट्टया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावॉन्ग, नंथिता बूनसुखम.
यह भी पढ़ें: रोनाल्डो का एक और बड़ा कारनामा, 700 क्लब गोल कर रचा इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
37 रन पर पूरी थाईलैंड टीम ऑलआउट, आसानी से जीती टीम इंडिया