डीएनए हिंदी: शनिवार को मनिका बत्रा (Manika Batra) ITTF ATTU एशिया कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी बन गई हैं. मनिका सेमीफाइनल में हार गई थीं लेकिन कांस्य पद के मुकाबले में उन्होंने दुनिया की छठी नंबर की जापानी खिलाड़ी हिना हायाता को हराकर कांस्य पदक जीता. दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने हयाता को 11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2 से हराया. इस जीत के साथ उन्हें कांस्य पदक के साथ 10000 डॉलर भी मिलेंगे.
India is shining in sports!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 19, 2022
Manika Batra creates history by becoming the 1st ever Indian female paddler to win a medal at the prestigious Asian Cup Table Tennis Championship! She defeated World No 6 and 3 times Asian Champion Hina Hayata !!
Congratulations @manikabatra_TT 🇮🇳 pic.twitter.com/lFH5uc4i1G
पदक तक के सफर में कई दिग्गजों को हराया
जीत के बाद मनिका ने कहा , "यह मेरे लिए बहुत बड़ी जीत है. मैने खेल का पूरा मजा लिया और शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. मैं भविष्य में भी मेहनत करती रहूंगी." इससे पहले वह सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त मीमा इतो से हार गई थीं. गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा था.
मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था. मनिका एशिया कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी हैं. इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे. इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था. इस दो लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, Asia Cup में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी