डीएनए हिंदी: भारत की युवा हॉकी टीम ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 के मैच में तेज रफ्तार के साथ गेम खेली थी. हालांकि, मैच के आखिरी मिनटों में गेम बदल गया ओर  मुकाबला बराबरी पर खत्म हो गया है. हालांकि, मैच के 4-4 से ड्रॉ होने के कारण टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है.  बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर है.

सुपर 4 स्टेज में 5 पॉइंट पर खत्म हुआ सफर 
दिन के शुरूआती मैच में मलेशिया ने जापान को 5-0 से शिकस्त दी थी. इसके बाद गत चैम्पियन भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था. सुपर 4 स्टेज में भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों का अभियान 5 अंकों के साथ खत्म हुआ है.भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही है. 

अब भारतीय टीम के चैंपियन बनने के रास्ते खत्म हो गए हैं लेकिन टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान से भिड़ेगी. फैंस को उम्मीद है पिछली बार की विजेता टीम इस बार मेडल लेकर ही लौटेगी. भारत के लिए नीलम संजीप जेस (नौवें मिनट), दिपसन टिर्की (21वें मिनट), महेश शेषे गौड़ा (22वें मिनट) और शक्तिवेल मरीस्वरन (37वें मिनट) ने गोल किए जबकि कोरिया की ओर से जैंग जोंगह्युन (13वें मिनट), जी वू चियोन (18वें मिनट), किम जुंगहू (28वें मिनट) और जुंग मांजेइ (44वें मिनट) ने गोल दागे थे.

यह भी पढ़ें: French Open: हार के बाद चीन की खिलाड़ी ने सुनाया दर्द, पीरियड्स की वजह से हार गई, काश मैं लड़का होती

अब ब्रॉन्ज के लिए जापान से होगी भिड़ंत
कोरिया अब फाइनल में बुधवार को मलेशिया से भिड़ेगा जबकि भारतीय टीम तीसरे और चौथे स्थान के मैच में जापान का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच मिडफील्ड में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. भारत और कोरिया दोनों ने पहले क्वार्टर से ही दबदबा बनाने का प्रयास किया था. 

भारत को दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन नीलम संजीप के प्रयास को कोरिया के गोलकीपर जेइह्योन किम ने नाकाम कर दिया था. नीलम संजीप ने हालांकि नौवें मिनट में दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर किम से दाईं ओर से गेंद को गोल में पहुंचाकर भारत को बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर के अंतिम लम्हों में यशदीप सिवाच को पीला कार्ड दिखाकर पांच मिनट के लिए निलंबित किया गया था. इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और मांजेई ने मिडफील्ड से मिले पास को गोल में बदलकर कोरिया को बराबरी दिला दी थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस सीजन के ये 5 बड़े विवाद, कभी पंत भड़के तो कभी मैदान पर उलझे रियान पराग

Url Title
Asia Cup Hockey ind vs korea India Draw South Korea 4 4 Fail To Make Final
Short Title
Asia Cup 2022 में खत्म हुआ भारत का सफर, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा जापान से मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत के फाइनल में जाने के रास्ते बंद
Caption

भारत के फाइनल में जाने के रास्ते बंद

Date updated
Date published
Home Title

Asia Cup 2022 में खत्म हुआ भारत का सफर, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा जापान से मुकाबला