डीएनए हिंदी: एशिया कप से ठीक पहले रिंकू सिंह की 21 गेंदों में खेली गई 38 रन की पारी तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल पर भारी पड़ सकती है. आयरलैंड के खिलाफ रविवार को भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड ने सबसे अधिक 58 रन की पारी खेली. संजू सैमसन ने भी मौके पर चौका मारते हुए ताबड़तोड़ 26 गेंदों में 40 रन ठोक दिए. लेकिन जिन दो बल्लेबाजों को भारत का भविष्य कहा जा रहा था वह प्रभावित करने में नाकाम रहे. जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हुए तो तिलक वर्मा लगातार दूसरी बार सिंगल डिजिट पर ही पवेलियन लौट गए. ऐसे में अब कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि एशिया कप के लिए टीम के चयन के समय रिंकू सिंह के नाम पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पिछले वर्ल्डकप में इन बल्लेबाजों ने लगाया था रनों का अंबार, इस बार भी रहेगी सबकी नजर
रिंकू सिंह ने जिस तरह से आईपीएल में 2023 सीजन को खत्म किया, ऐसे लगाा रविवार को उन्होंने वहीं से अपनी पारी की शुरुआत की. वह भारत की ओर से दूसरे टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने शिवन दूबे के साथ आखिरी दो ओवर में 42 रन बटोरे और टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचा दिया. रिंकू सिंह ने अपना डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ ही किया था लेकिन पहले मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. दूसरे मुकाबले में जब वह पिच पर आए तो टीम 105 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी.
इंटरनेशनल पिच पर रिंकू की धमाकेदार एंट्री
इसके बाद रिंकू सिंह ने ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी ओवर में अपनी आईपीएल वाली झलक दिखाई. जिसके बाद से ये तो साफ हो गया कि आईपीएल में जिस रिंकू सिंह को सबने देखा, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उसी जोश के साथ खेलता हुआ नजर आएगा. दूसरी ओर तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके. जायसवाल और तिलक वर्मा को आने वाले समय क खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन वह लागातार रन बनाने में असफल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने 5 टी20 मुकाबलों में 33 की औसत से सिर्फ 132 रन बनाए हैं . इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है, जो वेस्टइंडीज में आई थी. उनका स्ट्राइक रेट 145 के आसपास का रहा है. तिलक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की थी और पहले ही मैच में 37 रन बनाकर दिखाया था कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वह भरोसे पर खरा उतर सकते हैं. हालांकि आखिरी कुछ पारियों में वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. वह पिछले दो मैचों में सिर्फ 1 रन बना सके हैं. उनका टी20 का औसत 34 रन का रहा है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, ईशान किशन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल.
- Log in to post comments
रिंकू सिंह की एक पारी पडे़गी यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा पर भारी?