डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 (Asia Cup) के समापन के बाद अगले संस्करण के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने पाकिस्तान को मेजबानी सौंपी. अब इस आयोजन में कुछ ही महीने बचे हैं लेकिन आयोजन स्थन को लेकर विवाद अभी तक थमा नहीं है. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम को भेजने से साफ इंकार कर दिया था, तब से ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा. हालांकि अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नए वेन्यू की घोषणा नहीं की है. एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर अभी भी स्थिति साफ नजर नहीं आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान के बिना एशिया कप 2023 के आयोजन की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: धोनी के बाएं घुटने का हुआ ऑपरेशन, अब IPL 2024 में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर सामने आई ये बात
मतलब ये है कि पाकिस्तान को एशिया कप 2023 से बाहर किया जा सकता है. आपको बता दें कि एसीसी के सभी सदस्य, पाकिस्तान को छोड़कर, जो टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान हैं, एशिया कप में खेलने के लिए सहमत हो गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी भी 'हाइब्रिड मॉडल' पर अटका हुआ है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि भारत के मैच सहित कुछ मैचों को संयुक्त अरब अमीरात जैसे वेन्यू पर आयोजित किया जाए, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में हों. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने एशियाई परिषद के अन्य सदस्यों को श्रीलंका में खेलने के लिए मना लिया है.
दुबई में एशिया कप 2023 का नहीं होगा आयोजन
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने ज्यादा गर्मी का हवाला देते हुए दुबई में मैच कराने के हाइब्रिड मॉडल को मना कर दिया है.आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन पीसीबी अपने प्रस्ताव के लिए समर्थन हासिल करने में असफल रहा है और श्रीलंका में टूर्नामेंट आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. अगर पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में भाग नहीं लेती है, तो भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप 2023 की चार टीमें होंगी जो टूर्नामेंट में भाग ले सकती हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान को मेजबानी दिए जाने के बाद जय शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था. बाद में पाकिस्तान ने भी धमकी दी थी कि वे भारत में होने वाले वर्ल्डकप के लिए भारत नहीं आएंगे. अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप में खेलने से मना करती है तो उसके भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में भाग लेने पर भी संदेह बन गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

asia cup 2023 could be played without Pakistan srilanka can be new host ind vs pak
बिना पाकिस्तान के खेला जा सकता है एशिया कप, वनडे वर्ल्डकप से भी बाहर हो सकती है ग्रीन आर्मी