डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने सोमवार को नेपाल को एकतरफा मुकाबला में हराकर पाकिस्तान के साथ सुपर फोर में जगह बना ली है लेकिन ग्रुप बी से अभी भी कोई टीम अगले दौर में नहीं पहुंच सकी है. श्रीलंका की टीम ने ग्रुप बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था और 2 अंक हासिल कर सुपर फोर की ओर कदम बढ़ा दिए थे लेकिन बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली और श्रीलंक के साथ अफगानिस्तान को बीच मझधार में छोड़ दिया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के सामने 292 रन का लक्ष्य है. चलिए जानते हैं कितने ओवर में अफगानी टीम यह लक्ष्य हासिल कर लेगी तो सुपर 4 में पहुंच जाएगी. 

ये भी पढ़ें: कोहली, बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी जिताएगा भारत को वर्ल्डकप, रोहित को है भरोसा

एशिया कप 2023 के आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं. श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 84 गेंद में 92 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मंगलवार को यहां एशिया कप ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाए. टीम के लिए मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 41 और चरिथ असालंका ने 36 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के गुलबदिन नायब ने 10 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट झटके. राशिद खान ने 10 ओवर में 63 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मुजीब उर रहमान को एक विकेट मिली. 

सुपर 4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को करना होगा ये काम

अगर अफगानिस्तान को सुपर 4 में जगह बनानी है तो उनके सामने समीकरण साफ है. अगर अफगानिस्तान की टीम 37.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो वह सीधे सुपर 4 में पहुंच जाएगी. साथ में ग्रुप बी से बांग्लादेश बी क्वालीफाई कर जाएगी. श्रीलंका की टीम सुपर 4 की दौड़ से बाहर हो जाएगी. हालांकि अफगानिस्तान के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है. टीम के पास दासुन शनाका, महीश तिक्षणा, कसुन राजिथा और मथीशा पथिराना जैसे क्वालिटी गेंदबाज हैं. हालांकि अगर अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी 100 रन बिना किसी नुकसान के जोड़ लेती है तो श्रीलंकी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 

श्रीलंका की प्लेइंग 11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिज (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेज, महीश तिक्षणा, कसुन राजिथा और मथीशा पथिराना.

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asia cup 2023 afghanistan need to chase 292 runs in 37.1 overs to qualify for super 4 after india and pakistan
Short Title
एशिया कप के सुपर 4 से बाहर हो सकती है श्रीलंका, अफगानिस्तान को बस करना होगा ये क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
asia cup 2023 afghanistan need to chase 292 runs in 37.1 overs to qualify for super 4 after india and pakistan
Caption

asia cup 2023 afghanistan need to chase 292 runs in 37.1 overs to qualify for super 4 after india and pakistan

Date updated
Date published
Home Title

एशिया कप के सुपर 4 से बाहर हो सकती है श्रीलंका, अफगानिस्तान को बस करना होगा ये काम

Word Count
469