डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा के लिए आज का दिन बहुत खास है. सात सितंबर को उनकी पहली मुलाकात अपनी लेडी लव से हुई थी. इस मौके पर पत्नी रुश्मा ने उन्हें बहुत खास अंदाज में विश किया है. उन्होंने होटल के बाहर हुई दोनों की मुलाकात का दिन याद किया है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने नेहरा को बधाई देते हुए क्रिकेट के टर्म्स में कहा है कि आप हमेशा मेरे परफेक्ट स्कोर रहेंगे. दोनों की यह प्यारी तस्वीर फैंस को काफी पसंद आई है और यूजर्स उस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Ashish Nehra को इस अंदाज में रुश्मा ने किया विश
रुश्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टीम होटल के बाहर मैं भी बहुत से लोगों की तरह खड़ी थी ताकि आपकी एक झलक देख सकूं. उस वक्त हमारे सितारों का मिलन हुआ था और मुझे लगा कि आप भी मेरा ही इंतजार कर रहे हैं. एक ऑटोग्राफ और एक प्यारी सी हंसी के साथ मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. एक झटके में 20 साल बीत गए, आशु आप हमेशा मेरे परफेक्ट स्कोर होंगे.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है.
बता दें कि नेहरा की पत्नी मूल रूप से इंग्लैंड की रहने वाली हैं और दोनों की मुलाकात साल 2002 में ओवल में हुई थी. जल्द ही दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और फिर यह रिश्ता शादी तक पहुंचा था. दोनों की पहली मुलाकात को भी अब 20 साल हो चुके हैं और एक बेटे और एक बेटी के प्राउड पैरेंट्स हैं.
यह भी पढ़ें: नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के करियर पर ब्रेक? बहुत बड़े आरोप में घिरे
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी एक्टिव हैं आशीष नेहरा
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी आशीष नेहरा काफी एक्टिव हैं. वह आईपीएल में इस साल गुजरात टाइटंस से बतौर मेंटॉर जुड़े थे. इसके अलावा वह कई क्रिकेट शोज में भी हिस्सा लेते हैं और कॉमेंट्री भी करते हैं. मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले नेहरा की गिनती टीम इंडिया के सबसे शांत और विवादों से दूर रहने वाले खिलाड़ी के तौर पर होती रही है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी, क्या फिट नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आशीष नेहरा के लिए आज का दिन है बहुत खास, न बर्थडे न एनिवर्सरी जानें क्यों है स्पेशल दिन?