साल 2025 के पहले दिन गुजरात टाइटंस ने अपने पोस्ट से फैंस को टेंशन में डाल दिया है. टीम के इस पोस्ट ने अगले सीजन में कप्तान के बदले जाने की संभावना को तेज कर दिया है. आईपीएल 2024 के सीजन में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था. गुजरात के पोस्ट ने संकेत दिया है कि राशिद खान को टीम की कमान मिल सकती है.
राशिद खान टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान टीम की कप्तान कर चुके है. उनकी कप्तानी में ऑफगानिस्तान ने पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
जानिए किस पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
गुजरात टाइटंस ने नए साल के मौके पर ट्विटर हैंडल ने राशिद खान की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें राशिद एक खाली स्लेट के सामने खड़े दिखाई दे रहे है. उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि साल 2025 में एक नई कहानी.
इस पोस्ट के बाद शुभमन गिल के फैंस की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि साल 2024 उनके साल कुछ खास नहीं रहा है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भी शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था.
बतौर टी20 कप्तान रहा है काफी अनुभव
राशिद खान के पास टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने का काफी अनुभव मौजूद है. वो अफगानिस्तान के साथ कई लीग क्रिकेट में भी कप्तान की भूमिका अदा कर चुके है.
साउथ अफ्रीका टी20 में मुंबई इंडियंस केपटाउन की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है. गुजरात ने राशिद खान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जबकि शुभमन गिल को 16.50 करोड़ रुपये ही मिले है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस ने बढ़ाई शुभमन गिल फैंस की टेंशन, सोशल मीडिया पोस्ट से मची हलचल