डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2023) अब अपने आखिरी दौर पर है और महिलाओं की श्रेणी में एरिना सबालेंका (Aryna Sabalenka) चैंपियन बनी हैं. इस युवा खिलाड़ी की चर्चा खेल और ग्रैंड स्लैम जीतने से ज्यादा उनकी हॉटनेस और हॉट पिक्स की चर्चा हो रही है. हालांकि यह खिलाड़ी चैंपियन तो हैं ही लेकिन अदाओं और स्टाइल में किसी सुपरमॉडल से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर इनकी काफी तस्वीरें हैं और वह खुद अपने वेकेशन हो या फोटोशूट तस्वीरें जरूर शेयर करती हैं.
बेलारूस की हैं सबालेंका, हॉटनेस की वजह से भी बटोरे फैंस
महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में सबालेंका ने एलेना रायबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. यह उनका सिंगल्स में पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है. सबालेंका को ट्रैवलिंग का काफी शौक है और अब तक उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों का चक्कर लगा लिया है.
यह भी पढ़ें: David Warner पर भारत दौरे से पहले चढ़ा पठान का खुमार, नए लुक के सामने तो शाहरुख खान भी मांगेंगे पानी
सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद बड़ी संख्या में उनके फैंस के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. एरिना को फैंस उनकी बोल्डनेस की वजह से भी काफी पसंद करते हैं.
सोशल मीडिया पर उनके 4.5 लाख फॉलोअर्स हैं और वह हमेशा फैंस से अपने लाइफ़ से जुड़े खास पल शेयर करती हैं.
घर से ही मिली स्पोर्ट्स में करियर बनाने की प्रेरणा
बेलारूस के मिंस्क में जन्मी सबालेंका के घर में स्पोर्ट्स और खेल-कूद का माहौल हमेशा से था. ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए दिए औपचारिक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनक पिता हॉकी खिलाड़ी हैं. टेनिस के बारे में घर में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं थी. उन्होंने एक दिन टेनिस कोर्ट देखा और पिता से कहा कि यह गेम उन्हें मजेदार लग रहा है. उन्होंने खेलना शुरू कर दिया और उसके बाद उनकी प्रतिभा देखते हुए शुरुआती कोच ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: लखनऊ में भारत बनाम न्यूजीलैंड की जोरदार जंग, घर में बैठे यहां लें लाइव घमासान का लुत्फ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एरिना सबालेंका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, हॉटनेस देख एना कूनिकूर्वा को जाएंगे भूल