भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गॉर्डन स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी मात दे दी. भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका अर्शदीप सिंह ने निभाई.
उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्च करके 2 विकेट भी झटके. वही पहले टी20 मैच में ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया. हालांकि अर्शदीप ने पहले टी20 मुकाबले के बाद ही युजवेंद्र चहल से माफी भी मांग ली. फैंस को मन में सवाल खड़े हो रहे होंगे आखिर किस बात को लेकर अर्शदीप ने चहल से माफी मांगी है. आइए जानते हैं.
अर्शदीप ने क्यों मांगी माफी
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्शदीप ने कान पकड़कर चहल से माफी मांगी है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया. क्योंकि अर्शदीप ने चहल को पीछे छोड़ भारत के लिए टी20 प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में दूसरा विकेट लेते ही अर्शदीप इतिहास रच दिया था. वही अब वो भारत के लिए टी20 में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं. अभी उनके नाम टी20 में 97 विकेट है.
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हार्दिक पांड्या ने भी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लेते ही वो भारत के लिए इस प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए है.
97 - अर्शदीप सिंह
96 - युजवेंद्र चहल
91 - हार्दिक पंड्या
90 - भुवनेश्वर कुमार
89 - जसप्रीत बुमरा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अर्शदीप सिंह ने पहले टी20 के बाद युजवेंद्र चहल से क्यों मांगी माफी, BCCI ने शेयर किया वीडियो