भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया. अर्शदीप की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने पावरप्ले में अपना दबदबा बनाए रखा.
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने विकेटों के मामले में चहल को पीछे छोड़ा है.
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए टी20 में नवंबर 2022 में डेब्यू किया था. उसके 3 साल के बाद ही वो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दूसरा विकेट लेते ही वो चहल से विकेटों के मामले में आगे निकल गए.
Arshdeep Singh is moving to Greatness in T20I. 👌 pic.twitter.com/8T8TFN6dho
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2025
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
97 - अर्शदीप सिंह
96- युजवेंद्र चहल
90-भुवनेश्वर कुमार
89-जसप्रीत बुमरा
89- हार्दिक पंड्या
टी20 में कैसा है अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने जब से भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है. तब से वो इस प्रारुप में भारत के सबसे अहम तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने साल 2024 में भारत को टी20 विश्व कप दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. वो इस टूर्नांमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी की टॉप - 3 की लिस्ट में शामिल थे. अर्शदीप अभी तक भारत के लिए 61 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 97 विकेट हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, चहल को छोड़ा पीछे, बन गए भारत के नंबर-1 टी20 गेंदबाज