डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी और फिर हांगकांग को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. सुपर 4 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला भी पाकिस्तान से हुआ. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए करीबी मुकाबले में जीत हासिल की. उस मैच में अर्शदीप सिंह ने असिफ अली का कैच छोड़ा था जो मैच का सबसे अहम विकेट साबित हुआ. असिफ अली ने कई बड़े शॉट खेल मैच का निकाल दिया लेकिन अर्शदीप मैच के विलेन बन गए.
43 गेंद पर बनाए 68 रन और बन गए प्लेयर ऑफ द मैच, श्रीलंका के लिए खुदा बना ये बल्लेबाज
उसके बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने हो रही हैं. इस मैच में भारतीय तेज गेंजबाज अर्शदीप सिंह ने पहले दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई और फिर उस असिफ अली को भी आउट कर हिसाब बराबर कर लिया. अली ने तीम गेंद का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
Take a Bow #arshdeepsingh ❤️
— rjmark (@MarkRejin) October 23, 2022
3 Important Wickets Of Pak Batters !#BabarAzam ,Rizwan And Asif Ali ! ⚡
What A Spell From #Arshdeepsingh 👑
4-0-32-3 In His Debut #T20WorldCup
Hope India Will Chase The Target 160#INDvPAK #BCCI #India #Pakistan #PakVsInd #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/62f6bsC56C
Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अर्शदीप ने T20 वर्ल्ड कप में लिया एशिया कप का बदला, आसिफ अली से किया हिसाब बराबर