डीएनए हिंदी: हिंदी में एक कहावत है, 'बाप पे पूत, नसल पे घोड़ा, ज्यादा नहीं तो थोड़ा-थोड़ा'. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी बुधवार को यह कहावत सच साबित कर दी. अब तक अपनी खब्बू तेज गेंदबाजी के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहचान रखने वाले अर्जुन तेंदुलकर पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) की पिच पर बल्ला थामकर उतरे और पहली ही पारी में ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर आम खेल प्रेमी तक को सचिन तेंदुलकर की याद आ गई. अर्जुन ने गोवा की तरफ से राजस्थान (Goa vs Rajasthan) के खिलाफ रणजी मुकाबले में 177 गेंद में शतक जड़ा. इसके साथ ही वह अपने पिता की तरह ही डेब्यू रणजी मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
पढ़ें- Lionel Messi Retirement: इस तारीख को संन्यास लेने जा रहे हैं मेसी, जानें कहां खेलेंगे आखिरी मैच
Sachin Tendulkar - Century on Ranji Trophy debut.
— Wisden India (@WisdenIndia) December 14, 2022
Arjun Tendulkar - Century on Ranji Trophy debut.
Like Father, Like Son 🙌#ArjunTendulkar #Cricket #SachinTendulkar pic.twitter.com/nGto26OWbB
सचिन ने 34 साल पहले लगाया था डेब्यू शतक
सचिन तेंदुलकर ने भी साल 1988 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच महज 15 साल की उम्र में खेला था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू करते हुए वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए उस मुकाबले में नॉटआउट 100 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही पूरी दुनिया को मास्टर ब्लास्टर (Masxter Blaster Sachin Tendulkar) के आगमन की झलक मिल गई थी. अब अर्जुन ने पोरवोरिम (Porvorim) में खेले जा रहे मैच में 23 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए अपने पापा का यह रिकॉर्ड बराबर कर लिया है.
पढ़ें- इस खूबसूरत जगह पर छुट्टी मना रहे हैं Surya Kumar Yadav, क्या आप बता सकते हैं कहां का है ये नजारा
अर्जुन 7वें नंबर पर उतरे और दिखा दी धमक
अर्जुन राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में मंगलवार शाम को गोवा के विकेटकीपर बल्लेबाज एकनाथ केरकर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर उतरे थे. पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 12 गेंद में 4 रन बनाकर नॉटआउट थे, लेकिन दूसरे दिन उतरने पर उन्होंने अपने बल्ले की धमक जमकर दिखा दी. अर्जुन ने अब तक 112 रन की पारी खेली है और वह पिच पर टिके हुए हैं. उन्होंने पहले से पिच पर टिके सुयश प्रभुदेसाई (नॉटआउट 172 रन) के साथ 209 रन की साझेदारी की मदद से गोवा का स्कोर 5 विकेट पर 410 रन तक पहुंचा दिया है.
पढ़ें- टेस्ट में भी जारी है वनडे वाली कहानी, 50 के भीतर तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन
मुंबई ने ठुकराया तो गए थे गोवा
अर्जुन पिछले दो साल से मुंबई रणजी टीम (Mumbai Ranji Team) में आने के लिए दावा ठोक रहे थे. इस दौरान उन्हें IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने भी चुना, लेकिन वहां भी उन्हें आखिरी 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. इस पर अर्जुन ने इस साल गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में भाग्य आजमाया और पहले ही मैच में उनकी परफॉर्मेंस देखकर निश्चित तौर पर सभी इसे सही फैसला मान रहे हैं.
पढ़ें- इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर का हुआ एक्सीडेंट, तुरंत ले जाया गया अस्पताल, जानें अब कैसी है हालत
टी20 और वनडे में भी खेले थे बढ़िया
अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी से पहले खेली गई सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट ट्रॉफी में भी गोवा के लिए शानदार खेल दिखाया था. अर्जुन ने 7 पारियों में महज 5.69 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए थे और वे गोवा के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी गोवा के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 8 मैच में 32.37 के एवरेज और 4.98 के इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Arjun Tendulkar ने पहले ही रणजी मैच में ऐसा क्या किया, जो लोग बोले- पापा सचिन तेंदुलकर याद आ गए