डीएनए हिंदी: हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को अच्छा करते देखें. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए भी यह खुशी की बात है कि रणजी क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शतक जड़ा है. सचिन ने बेटे की उपलब्धि पर संतोष जताते हुए कहा कि वह काफी मेहनत कर रहे हैं और उनके लिए यह खुशी की बात है. पूर्व क्रिकेटर ने यह भी बताया कि पहले दिन जब अर्जुन नाइट वॉचमैन के तौर पर 4 रन बनाकर लौटे थे तो मैंने उसे शतक के बारे में सोचने के लिए कहा था.  

Arjun Tendulkar के शतक पर सचिन का रिएक्शन 
बेटे अर्जुन तेंदुलकर के शतक पर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब मेरे पिता को किसी ने मेरे नाम से बुलाया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि किसी भी पिता के लिए यह सम्मान की बात होती है कि उसके बेटे के नाम से पहचाना जाए. मास्टर ब्लास्टर ने यह भी कहा कि अर्जुन के ऊपर उनकी तुलना में ज्यादा दबाव है. उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर का बेटा होने की वजह से उस पर ज्यादा दबाव है. मैंने इसलिए मीडिया से गुजारिश की थी कि उसके टैलेंट को मौका मिलना चाहिए. सचिन ने कहा कि जब वह 4 रन पर नॉटआउट लौटे तो मैंने उससे कहा था कि उन्हें शतक लगाने के बारे में सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का खुलासा, भारत से जीत के बाद सब कुछ मिलता था फ्री में  

मुंबई की टीम छोड़कर गोवा से खेल रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर 
बता दें कि इसी साल अर्जुन मुंबई की टीम छोड़कर गोवा की टीम से जुड़े हैं. उन्होंने ज्यादा मौके की तलाश में यह फैसला किया था और इसका उन्हें फल भी मिल रहा है. अर्जुन ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से भी क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है. उनके प्रदर्शन से गुरु योगराज भी खुश हैं और उन्होंने कहा कि मैंने उसे कहा है कि वह एक शानदार ऑलराउंडर बनेगा. बता दें कि योगराज सिंह को सख्त ट्रेनिंग की वजह से जाना जाता है. रणजी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद अर्जुन सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच क्यों मांग रहे माफी, वीडियो देखें  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
arjun tendulkar century sachin tendulkar first reaction ranji trophy 2022 goa vs rajasthan
Short Title
अर्जुन के शतक पर बोले पापा सचिन तेंदुलकर, खास टिप्स देकर भेजा था मैदान पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arjun Tendulkar Century Sachin Tendulkar reaction
Caption

Arjun Tendulkar Century Sachin Tendulkar reaction

Date updated
Date published
Home Title

अर्जुन के शतक पर बोले पापा सचिन तेंदुलकर, खास टिप्स देकर भेजा था मैदान पर