डीएनए हिंदी: भारत की स्टार युवा पहलवान अंतिम पंघल ने शुक्रवार को जॉर्डन में भारत का तिंरगा लहराया. कुछ दिन पहले 15 अगस्त को देश के आजादी के मौके पर भारत के साथ कई देशों में तिरंगा झंडा लहराया गया लेकिन अंतिम ने इस बार अपने खेल के दम पर यह कारनामा किया. उन्होंने लगातार दूसरी बार अंडर 20 विश्व खिताब जीता और ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं. उन्होंने 53 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया. आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली पंघल ने खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया.
ये भी पढ़ें: PCB ने जय शाह को पाकिस्तान आने के लिए किया आमंत्रित, जानें BCCI ने क्या दिया जवाब
अंतिम ने इस पूरे टूर्नामेंट में इतना जबर्दस्त प्रदर्शन किया कि उन्होंने सिर्फ दो अंक गंवाए. उन्होंने साबित कर दिया कि एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए विनेश फोगाट को चुनौती देना अति आत्मविश्वास नहीं था. पिछले साल वह जूनियर विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी और अब सीनियर स्तर पर भी खेलती हैं. अपनी फुर्ती और दिमाग के जबर्दस्त इस्तेमाल से उन्होंने विरोधी के पैर पर लगातार हमले बोले. दाहिने पैर पर हमला बोलकर उसने विरोधी को चित कर दिया.
दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं अंतिम
आपको बता दें कि भारत के रेसलिंग इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक महिला पहलवान ने लगातार दो बार वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता है. सबसे खास बात यह रही कि इस पूरे टूर्नामेंट वह वह सभी विरोधियों पर हावी नजर आईं और किसी भी मैच में वह नहीं पिछड़ीं और न ही किसी में उन्हें खास चुनौती का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने पिछले साल 20 अगस्त को इसी टू्र्नामेंट का खिताब जीता था, जहां उन्होंने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अतलीन शगायेवा को 8-0 से शिकस्त दी थी.
अंतिम को करियर की शुरुआत में भारत की कबड्डी खिलाड़ी सरिता मोर से काफी मदद मिली. उन्होंने काफी सपोर्ट किया और अंतिन का उत्साह बढ़ाया. आपको बता दें कि विनेश फोगाट को चुनौती देने वाली अंतिम का सपना है कि वह देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतें. आपको बता दें कि अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत के कई अन्य पहलवान भी पदक जीत चुके हैं.
अब तक भारत के लिए पदक जीतने वाले पहलवान
मोहित कुमार ने 61 किलोग्राम में गोल्ड, प्रिया मलिक ने 76 किलोग्राम में गोल्ड, सागर जगलान ने 79 किलोग्राम में रजत, जयदीप ने 74 किलोग्राम में कांस्य, दीपक चहल ने 97 किलोग्राम में कांस्य, रजत राहुल ने 125 किलोग्राम में कांस्या और आरजू ने महिलाओं की 68 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
जॉर्डन में अंतिम पंघल ने लहराया तिरंगा, लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब