डीएनए हिंदी: क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन हैं. उन रिकॉर्ड्स की बराबरी तो की जा सकती है लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता है. उनमें से एक रिकॉर्ड पर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में यह सिर्फ एक बार हुआ है जब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज ही के दिन 24 साल पहले हुए मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अनील कुंबले (Anil Kumble) ने एक पारी में 10 विकेट झटक लिए थे. अरूण जेटली (तब फिरोजशाह कोटला) स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में कुंबले ने 74 रन देकर पाकिस्तान के 10 बल्लेबाजों के पवेलियन की राह दिखा दी थी.
भारत के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान,वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार
1999 में भारत दौरे पर आई पाकिस्तान की टीम दिल्ली के फिरोज शाह क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही थी. इस स्टेडियम का नाम बदलकर अरूण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है. उसी मैच की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में कुंबले ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को 12 रन से रोमांचक जीत मिली थी. दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए.
74 रन देकर चटकाए थे 10 विकेट
भारतीय स्पिनर्स हरभजन सिंह और अनील कुंबले ने पाकिस्तान की पहली पारी को 172 रन पर ही समेत दिया और 80 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में भारत ने 339 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने 420 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान को शाहिद अफरीदी और सईद अनवर ने बेहतरीन शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़ दिए. इसके बाद कुंबले ने अफरीदी को 41 के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच कराया और फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 207 रन पर ढेर हो गई. भारत ने 212 रन ने मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली. इस मैच में कुंबले ने 14 विकेट चटकाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में कुंबले ने किया था चमत्कार, अकेले ही पाकिस्तान को कर दिया था ढेर